Baba Saheb
Dr. B.R Ambedkar Chair

News/Announcement

अंबेडकर चेयर की स्थापना के लिए दून विश्वविद्यालय ने अम्बेडकर फाउंडेशन (डीएएफ) के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

22 अप्रैल 2022 को, दून विश्वविद्यालय ने डॉ अम्बेडकर फाउंडेशन (डीएएफ) के साथ डॉ अम्बेडकर चेयर की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में हुए इस एमओयू साइनिंग समारोह में प्रो. सुरेखा डंगवाल (कुलपति, दून यूनिवर्सिटी) और डॉ. मंगल सिंह मंदरावाल (रजिस्ट्रार, दून यूनिवर्सिटी) मौजूद थे. इस समारोह का आयोजन डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन द्वारा किया गया था, जो भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में मौजूद है।

दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार किसी विश्वविद्यालय में अंबेडकर चेयर की स्थापना की जा रही है. यह हमारे लिए बेहद गर्व का क्षण है कि दून विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शोध को देखते हुए दून विश्वविद्यालय को अंबेडकर चेयर प्रदान करने हेतु अंबेडकर फाउंडेशन के द्वारा चुना गया है. इस चेयर की स्थापना का लाभ यह होगा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा और इन शोधों के कारण नीति निर्माण एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित संस्कृति के संरक्षण और उत्थान को बल मिलेगा. इस अम्बेडकर चेयर को स्थापित करने से वंचित एवं शोषित वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए उत्कृष्ट शोध हेतु विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दून विवि भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता है।

इस शुभ अवसर पर श्रीमती आनंदीबेन पटेल (उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल), श्रीमती प्रतिमा भौमिक और ए. नारायणस्वामी (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री), श्री आनंद कुमार (सुपर 30 क्लासेस चलाने वाले) की उपस्थिति थी। और श्री आर सुब्रह्मण्यम। (सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय)। श्रीमती उपमा श्रीवास्तव (सदस्य सचिव, डीएएफ) वर्चुअल मोड में पूरे समारोह से जुड़ी रहीं। श्री विकास त्रिवेदी (डीएएफ के निदेशक), श्री परितोष मिथल (डॉ अम्बेडकर फाउंडेशन के वित्त सलाहकार) और श्री सुधीर हिल्सयान (संपादक, डॉ अम्बेडकर फाउंडेशन) ने पूरे समारोह को भव्य और शालीन तरीके से प्रबंधित और संचालित किया।

इस समारोह में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 150 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया जिनमें संस्थानो के कुलपति, कुलसचिव और निदेशक भी सम्मिलित थे। दून विश्वविद्यालय देहरादून सहित भारत के 24 विश्वविद्यालयों में डॉ. अम्बेडकर पीठों की स्थापना के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसी समारोह में डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। ये केंद्र वंचित के वर्ग के छात्रों को कोचिंग प्रदान करेंगे।